13 साल बाद भी देश मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों के दर्द को भूल नहीं सका है. पाकिस्तान से समुद्र के जरिए भारत आए 10 आत्मघाती हमलावरों ने किस तरह देश की आर्थिक राजधानी को निशाना बनाया था ये लोगों की यादों में आज भी ताजा है. इस हमले के इतने साल बीतने के बाद भी इसकी तहें आज भी पूरी तरह से नहीं खुल सकी हैं.