नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की आए दिन बढ़ रही कीमतों को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टी सरकार पर लगातार वार करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। वहीं बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रैली निकाली। ममता सचिवालय ई-स्कूटर से पहुंची।
वहीं अब तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध को लेकर 26 फरवरी यानी आज ट्रांसपोर्ट और ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद को 40,000 ट्रेडर्स एसोसिएशंस ने अपना समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा कृषि कानून का विरोध करने वाले कई किसान संगठनों ने भारत बंद का समर्थन किया है।
बता दें कि ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा कर की उच्च दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई बातों और वाहनों को कबाड़ करने की मौजूदा नीति आदि पर एआईएमटीसी की संचालन परिषद में चर्चा की गई।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd