नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मैच 23 मार्च को खेला गया, जिसे भारत ने 66 रन से अपने नाम कर लिया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या से इंग्लिश गेंदबाज सैम करन भिड़ गये।
मैच के दौरान भारतीय पारी के 46 वें ओवर में दोनों खिलाड़ीयों के बीच झड़प देखने को मिला । जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन ने बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को कुछ कहा। जिसके जवाब में हार्दिक ने उनको बल्ला दिखाकर जाने का इशारा किया। आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब क्रुनाल पांड्या और टॉम करन के बीच कहासुनी हो गई थी।
भारतीय पारी का 46 वां ओवर फेंकने के लिए सैम कुर्रन तैयार थे और हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। करन की पहली गेंद को हार्दिक ने स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। उनकी अगली गेंद पर पांड्या ने 1 रन लिया। फिर तीसरी गेंद को ऋषभ पंतने साईटस्क्रीन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
उनकी चौथी गेंद पर भी 1 रन ही निकले। ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम और हार्दिक आमने-सामने थे। सैम ने यार्कर गेंद फेंकने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर ही सैम और हार्दिक के बीच कहासुनी हुई थी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd