नई दिल्ली। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी। सचिन ने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से जुड़े सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह सुचारु रुप से लेते रहेगें। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनका का परिवार सुरक्षित है। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सचिन ने ट्वीट में लिखा कि मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूं और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए। हालांकि, आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन बतया की उन्होंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है। डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. आप सभी लोग अपना ध्यान रखें।
बता दें कि सचिन हाल ही में रायपुर में आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले थे। वह इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स चैम्पियन बनी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd