मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं। कहीं आलिया भट्ट की फिल्म “गंगुबाई काठियावाड़ी” और कहीं प्रभास की फिल्म “राधे श्याम”। वहीं इस बीच अब राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'रूही' जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और बीते दिनों इसका धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। वहीं अब इस फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का एक गाना 'पनघट' रिलीज हो चुका है। वहीं अब इस फिल्म का एक रोमांटिक गाना 'किस्तों' रिलीज किया गया है। इस गाने में जाह्नवी और राजकुमार का रूमानी अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने के बोल के साथ-साथ इसका वीडियो भी काफी दिलचस्प है।
बता दें कि इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। वहीं इसे संगीत दिया है सचिन-जिगर ने, इस जोड़ी ने ही सिंगर जुबीन नौटियाल के साथ मिलकर इस गाने को गाया भी है। ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। बता दें कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में दोहरा किरदार निभाती नजर आएंगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd