नई दिल्ली। भारत की टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी दुनिया भर में चर्चो में रहती है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही दोनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के लिए साझा करते रहते हैं। दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है। अक्सर इस कपल को अपना क्वालिटी टाइम बिताते हुए साथ देखा जाता है।
हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने एक रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह हार्दिक पंड्या के साथ स्विमिंग पूल में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को लोग पसंद करने के साथ साथ वायरल भी कर रहे हैं।
इस फोटो में नताशा स्विमिंग पूल में हार्दिक पंड्या को KISS करती नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सनशाइन हार्दिक पांड्या।’ हार्दिक पंड्या के साथ नताशा स्टेनकोविक की इस रोमांटिक फोटो को इंस्टाग्राम पर फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो साझा किया था। जिसमें उनका बेटा अगस्त्य मां नताशा के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा था। नताशा ने अपना जन्मदिन हाल ही मनाया है। इस मौके पर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक कमेंट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं नताशाl आज आपका जन्मदिन है मगर मुझे लगता है आपने मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट अगस्त्य के तौर पर दिया है। मैं खुशनसीब हूं। हमें जन्मों तक साथ रहना है।’
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd