नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूसुफ पठान ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। यूसुफ पठान और सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में खत्म हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
यूसुफ पठान ने ट्वीट कर बताया है कि वह अपने घर में ही क्वारंटीन हैं। पठान ने लिखा, ''हल्के लक्षणों के साथ मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वांरटीन कर लिया है और मैं सभी जरूरी कदम उठा रहा हूं।''
यूसुफ पठान ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की। उन्होंने कहा, ''मेरी अपील है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो जल्द से जल्द अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवा लें।''
इरफान पठान ने जल्द ठीक होने की कामना की- यूसुफ पठान के भाई और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इरफान पठान ने कहा, ''लाला जल्द ठीक हो जाओ। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।''
बता दें कि दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार सुबह अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। सचिन ने बताया कि हल्के लक्षण पाए जाने के बाद उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान पिछले रविवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले का हिस्सा थे।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd