पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे के मैदान पर खेली जा रही हैं। इस सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मैच भारत ने 66 रनो से जीता था और दुसरा मैच इंग्लिश टीम ने जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। अब रविवार को इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाना है। अपने खिलाड़ियो के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय कप्तान कोहली अपनी टीम में जरूर बदलाव करना चाहेंगे। तो इस खिलाड़ियो के प्रदर्शन की बात करेंगे जिन्होने पिछले दोनो मुकाबलो में खराब प्रदर्शन दिखाया है उनकी जगहे किसे मिल सकता है अगले मैच में मौका।
सबसे पहले आते हैं शार्दुल ठाकुर जो अगले मैच में बैठ सकते हैं बाहर। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दो मुकाबलो में शार्दुल ने केवल 3 ही विकेट लिए हैं जो उन्होनें पहले वनडे मैच के दौरान झटकी थी और दुसरे वनडे में उनका विकेट का खाता खाली रहा।
शार्दुल नें दुसरे मुकाबले में 7.3 ओवरो की गेंदबाजी की जिसमें उन्होने 54 रन दिए। इस प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली जरूर शार्दुल के स्थान पर अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगले मैच में मौका दे सकते हैं जिन्होने इस सीरीज में अभी तक एक भी मुकाबला नही खेला है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd