पणजी। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देशभर में जारी बहस के बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने गोवा में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड की तारीफ की है। जस्टिस बोबड़े ने शनिवार को गोवा में बॉम्बे हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोवा में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड ठीक वैसा ही है जैसा संविधान के बनाने वालों ने इसकी कल्पना की थी।
उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे इस कोड के तहत न्याय करने का सौभाग्य मिला यह मेरे लिए बड़ी बात है। यह शादी और उत्तराधिकार के मामले में भी लागू होता है। धार्मिक प्रतिबद्धता के बावजूद यह समस्त गोवावासियों को शासित करता है।' इस गोवा में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड की पैरवी करते हुए कहा कि बुद्धिजीवी राज्य का दौरा करें और देखें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के अंतर्गत यहां किस तरह से प्रशासन चलाया जा रहा है।
जस्टिस बोबड़े ने आगे कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ज्यादातर समय गोवा में ही बिताया है। उन्होंने कहा यदि सुप्रीम कोर्ट के अलावा यदि भारत में कोई बैच है जो सुप्रीम कोर्ट जैसी ही चुनौती देती है तो वह गोवा संवैधानिक बैंच है।
वहीं इस अवसर पर न्यायमूर्ति एन वी रमना ने न्यायिक संरचना का आधुनिकीकरण और इसके लिए राष्ट्रीय न्यायिक संरचना निगम स्थापित करने की बात को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि लंबित मामलों को कम करने और पिछले बचे कार्य को कम करने के लिए न्यायिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सबसे ज्यादा जूरूरी है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd