चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में तमिलनाडु का काफी नाम है और राज्य के लिए केन्द्र ने 11 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनीवर्सिटी के 33 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेडिकल कॉलेज उन जिलों में शुरू किए जाएंगे जहां नहीं है।
केन्द्र सरकार प्रत्येक कॉलेजों को दो हजार करोड़ रूपए से अधिक की सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कोविड महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने न केवल कोविड महामारी को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया बल्कि अन्य देशों को यहां निर्मित दवाओं तथा वैक्सीन की आपूर्ति भी की है।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. सुधा सहसयान ने कहा कि यह पहली बार है कि जब किसी दीक्षांत समारोह को किसी प्रधानमंत्री ने संबोधित किया है। इस दीक्षांत समारोह में मेडिकल, डेंटल, आयुष और अन्य स्वास्थ्य विज्ञान कोर्सों के कुल 21,889 अंडर ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टरल तथा पोस्ट डॉक्टरल छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd