सोनीपत। सोनीपत कोर्ट परिसर में बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को गोली मरवाने व गांव बरोणा में उसके पिता की हत्या करवाने के आरोपी गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सीआईए-2 की टीम ने दिल्ली के रेडीसन ब्ल्यू होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि 18 मार्च को कोर्ट परिसर में रोहतक से पेशी पर आए बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को उसकी गार्द में आए सिपाही महेश ने तीन गोली मार दी थी। सिर से सटाकर गोली मारने के बाद भी अजय बच गया था और उसका रोहतक के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उस पर हमले के 10 मिनट बाद ही गांव बरोणा में उसके पिता कृष्णचंद की हत्या कर दी गई थी। दोनों मामलों में गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर का नाम आया था।
रामकरण व संदीप बड़वासनी गैंग में लंबे समय से गैंगवार चल रही है जिसमें संदीप बड़वासनी की हत्या हो चुकी है। बाद में 20 मार्च को पुलिस ने रामकरण के घर की तलाशी ली तो वहां से हथियार, लग्जरी गाड़ी, आभूषण और कीमती सामान मिले थे। आरोपी की तलाश में 10 टीम लगाई गई थी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd