न्यूज डेस्क। फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी नई क्रॉसओवर एसयूवी का खुलासा किया है। फॉक्सवैगन की इस नई क्रॉसओवर एसयूवी को यूरोप में 'टाएगो' के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि कंपनी जल्द ही यूरोप में इस एसयूवी को पेश करने वाली है। हालांकि, इससे पहले इस कंपनी ने इस एसयूवी के स्केच की कुछ तस्वीरें साझा कर दी हैं। बताया जाता है कि कंपनी जल्द ही इस कार का नया टीजर भी जारी कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह कार यूरोप में अधिक बिकने वाली क्रॉसओवर सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी। इस कार से कंपनी को अधिक बिक्री की उम्मीद है। फॉक्सवैगन टाएगो का डिजाइन एक मॉडर्न क्रॉसओवर के जैसा है जिसमे कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस कार में कंपनी फ्यूल एफ्फिसिएंट टीएसआई पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी जो माइलेज के लिए जाना जाएगा।
फॉक्सवैगन टाएगो में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और कॉकपिट में फुल डिजिटल कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा। यह कार पहले यूरोप में लॉन्च होगी जिसके बाद इसे दक्षिणी अमेरिका के देशों में लाया जाएगा। यह कार यूरोप के बाजार पर केंद्रित है इसलिए भारत में इसके लॉन्च होने के काफी कम आसार हैं।
इस कार को कंपनी अपने एमक्यूबी-एओ प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। फॉक्सवैगन भारत में अपनी आने वाली कारों एमक्यूबी-आईएन प्लेटफॉर्म पर बना रही है। इसी प्लेटफॉर्म पर स्कोडा की नई कारें बनाई जा रही हैं।
फॉक्सवैगन टाइगन भी एमक्यूबी-आईएन प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। वहीं स्कोडा की मिड-साइज कुशाक एसयूवी में भी इसी डिजाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। मक्यूबी-आईएन प्लेटफॉर्म को खासतौर पर भारत में बनाई जाने वाली कारों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd