कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 30 सीटों पर गुरुवार को दूसरे चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। राज्य की जिन 30 सीटों पर मतदान होगा, उनमें नंदीग्राम विधानसभा भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बीच मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में धारा 144 लागू कर दी है। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, नंदीग्राम में मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने की मनाही है।
पूर्वी मिदनापुर में हल्दिया के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान चुनाव ड्यूटी पर लगे लोगों और संबंधित मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए आने वाले मतदाओं को छूट होगी। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चुनाव आयोग ने हेलीकॉप्टर के जरिए इस सीट पर हवाई निगरानी शुरू कर दी है। इसके अलावा ऐसे लोग, जो नंदीग्राम के वोटर नहीं है, उनके प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
355 पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात
धारा 144 लागू करने के साथ ही चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में 355 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात की हैं। वोटिंग से पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों ने राज्य की पुलिस के साथ मिलकर नंदीग्राम में अहम जगहों पर नाका चेकिंग शुरू कर दी है। नंदीग्राम में प्रवेश करने से पहले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही।
'बिना किसी डर के मतदान करें लोग'
हल्दिया के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बताया, 'नंदीग्राम एक बेहद संवेदनशील विधानसभा सीट है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी जैसे हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटिंग से पहले हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नंदीग्राम में कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े और लोग बिना किसी डर के मतदान करें।'
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd