दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड कहा जाने वाला दादा साहेब फाल्के अवार्ड सम्मानित किया जाएगा। आज गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड 3 मई को दिया जाएगा। रजनीकांत की उम्र 71 साल है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा, ''सिनेमा में शानदार योगदान के लिए अभी तक ये अवार्ड 50 बार अलग-अलग हस्तियों को मिल चुका है। अब 51वां अवार्ड सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा। वहीं इस अवार्ड के लिए रजनीकांत के चयन से देश को खुशी मिलेगी।''
मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 1, 2021
5 सदस्यों की ज्यूरी @ashabhosle @SubhashGhai1 @Mohanlal @Shankar_Live #BiswajeetChatterjee ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।
बता दें कि गरीब परिवार में जन्मे रजनीकांत ने अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत टॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में भी काफी नाम कमाया है। साउथ में तो रजनीकांत को थलाइवा और भगवान कहा जाता है। रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है।
बता दें कि रजनीकांत ने 25 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखा। उनकी पहली तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ थी। इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं। 1975 से 1977 के बीच उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कमल हासन के साथ विलेन की भूमिका ही की। लीड रोल में उनकी पहली तमिल फिल्म 1978 में ‘भैरवी’ आई। ये फिल्म काफी हिट रही और जिसके बाद रजनीकांत स्टार बन गए।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd