दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके के नाहरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कथित रूप से एक व्यक्ति ने बुधवार रात को पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद रोहिणी जिले के डीसीपी, एसएचओ व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस को फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।
बताया गया कि मृतक धीरज यादव डीटीसी बस का चालक था। तीन मंजिला मकान में वह अपनी पत्नी आरती और दो बेटे हितेन व अथर्व के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था। वहीं पहली मंजिल पर उसका भाई नीरज पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।
Delhi: Man died allegedly by suicide after killing wife and two children in Rohini's Naharpur last night; police investigation underway
— ANI (@ANI) April 1, 2021
बुजुर्ग मां-बाप महा सिंह और सुदेश रानी सबसे निचली मंजिल पर रहते थे। धीरज को रोज सुबह जगाने के लिए पिता महा सिंह ही जाते थे। गुरुवार सुबह जब वो तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो देखा बेटे का शव फंदे से लटका हुआ है और बहू का गला कटा हुआ है।
यह देख उनके पांव तले जमीन खिसक गई। महा सिंह ने हड़बड़ाते हुए परिवार को बताया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd