नई दिल्ली। यमुना नदी की सफाई से जुड़ी मुख्य परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग की थी। चर्चा के दौरान अधिकारियों से मिली जानकारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम केजरीवाल ने परियोजना की धीमी प्रगति और देरी पर असंतोष जताया और अगले हफ्ते फिर से समीक्षा बैठक बुलाने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय सीमा से पहले सभी परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, अधिकारियों को कहा गया कि परियोजना के किसी भी चरण में ऐसी कोई लापरवाही न बरती जाए, जिससे इसे पूरा करने में देर हो। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने चार प्रमुख ड्रेन नजफगढ़, सप्लीमेंट्री, शाहदरा और बारापुल्ला की सफाई के लिए एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की।
वहीं मुख्यमंत्री ने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का काम पूरा करने में निर्धारित समय सीमा से ज्यादा समय लगने पर चिंता और दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को अगले हफ्ते तक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के सख्त निर्देश दिए, जिसमें संशोधित समय सीमा के मुताबिक हर प्रोजेक्ट की जांच की जाए। यमुना नदी में गिरने वाले चार प्रमुख नालों के संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इनसे कोई भी अनुपयोगी अपशिष्ट पदार्थ नदी में न जाने पाए। वहीं अगले हफ्ते संशोधित कार्य योजना पर विचार-विमर्श के लिए एक और बैठक बुलाई गई है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd