न्यूज डेस्क। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच वैक्सीन को लेकर भी चर्चा तेजी से हो रही है। आम से लेकर खास तक कई लोग वैक्सीन का पहला डोज ले रहे हैं। इस लिस्ट में बॅालीवुड के कई कलाकारों के नाम शामिल है।
बॅालीवुड के मशहुर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी आज कोरोना वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही एक पोस्ट भी लिखा जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित शेट्टी ने नानावटी अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
इसकी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है।
रोहित शेट्टी ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि एक्शन और स्टंट फिल्मों के लिए होते हैं। असल जिंदगी में खतरों के खिलाड़ी बनने की कोशिश मत कीजिए। वैक्सीन लगवाइए।
कोविड के खिलाफ यही एकमात्र हथियार है
रोहित ने ये भी लिखा है कि कोविड के खिलाफ लड़ाई ही यही एकमात्र हथियार है। मैंने आज खुद को वैक्सीन कराया है। नानावटी अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया।कोरोना वैक्सीन से बचाव आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। ताकि इससे बचाव किया जा सके।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd