पाकिस्तान। पाकिस्तान ने दूसरी बार चीनी ऐप टिक टॉक पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। पेशावर की एक अदालत ने दूसरी बार चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप पर लगी रोक को हटा दिया है। साथ ही वल्गर कंटेंट को न दिखाने की चेतावनी भी दी है। अब फिर से पाक की जनता टिक टॉक पर अपने पसंदीदा वीडियो को बना सकेगी और इसका लुत्फ उठा सकेगी। वहीं पिछले साल अक्टूबर 2020 में पाकिस्तान में टिक टॉक पर बैन लगाया गया था।
पाकिस्तान सरकार के मुताबिक इसमें बनने वाला वल्गर कंटेंट देश के नैतिक मूल्यों पर खराब असर डाल रहा था। इसलिए चीनी ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया। वहीं अदालत की सुनवाई के दौरान एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी तारिक गंडापुर ने कहा कि वल्गर कंटेंट को शेयर होने से रोकने के लिए इस पर बैन लगाया गया था. इस चीनी ऐप को पाकिस्तान की जनता ने लगभग 39 मिलियन बार डाउनलोड किया है। जानकारी के मुताबिक ऐप कंपनी ने आश्वासन दिया है कि अब इसमें आपत्तिजनक कंटेंट नहीं देखने को मिलेगा।
टिक टॉक पर लगी रोक हटने का स्वागत
पाकिस्तान की जनता ने दूसरी बार टिक टॉक का स्वागत किया है। लोगों में टिक टॉक के प्रति खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं माना जा रहा है कि ये एक सुरक्षित और सकारात्मक समुदाय को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा।
टिक टॉक से बढ़ रहे अपराध
टिकटॉक को पाकिस्तानी में युवाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकारों में से एक ने इस ऐप पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लड़कियों के साथ होने वाले शारीरिक और मानसिक शोषण के लिए दोषी माना है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd