दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में लगातार सुधार होने के बाद आज शनिवार सुबह उन्हें आईसीयू से एम्स के एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में ये बात कही गयी है। राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, "राष्ट्रपति कोविंद को आज आईसीयू से एम्स के एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। वहीं डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।"
President Kovind was shifted from the ICU to a special room in the AIIMS today. His health has been improving continuously. Doctors are constantly monitoring his condition and have advised him to take rest.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 3, 2021
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने 26 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल ले जाया गया था। जहां रूटीन चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था। 27 मार्च की दोपहर को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स में 30 मार्च को राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी की गई थी।
बाईपास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लिखा था, "बाईपास सर्जरी के बाद मेरी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। अस्पताल के डॉक्टर और मेरी देखरेख में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का मैं बेहद शुक्रगुजार हूं। देश-विदेश के नेताओं और आम जनता द्वारा मेरी सेहत को लेकर भेजे गए शुभ संदेशों के लिए धन्यवाद। शब्दों में आप सभी का शुक्रिया अदा करना बेहद कठिन है।"
I’ve been recovering well after the bypass surgery, thanks to the amazing dedication of the doctors and caregivers. I’m touched by messages, from citizens and leaders from India and abroad, wishing me speedy recovery. It’s difficult to express in words my gratitude to you all!
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 1, 2021
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd