लखनऊ। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। असलहा छूट को लेकर इस बार जिले में नया फैसला हुआ है। इस बार डीएम की ओर से यह अधिकार जिले के सभी एसडीएम को दे दिया है। वह पुलिस के साथ समन्वय बैठाकर अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के दौरान असलहा रखने की छूट देंगे।
हालांकि, अब तक दो दर्जन तक छूट के लिए आवेदन आए हैं। इनमें अधिकतर ने जान का खतरा बताया गया। अब एसडीएम इन आवेदनों पर विचार करके छूट देंगे। जिले में कुल 37 हजार से अधिक लाइसेंसी शस्त्रधारक हैं। पंचायत चुनाव का एलान होते ही प्रशासन ने शस्त्र जमा कराने का आदेश जारी कर दिया है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है। ऐसे में थाना प्रभारियों ने गांवों में मीटिंग कर लोगों से शस्त्र जमा करने को कहा है। हालांकि, जिले में अब तक महज एक हजार के करीब लोगों ने ही शस्त्र जमा कराए हैं।
बाकी लोग भी जमा करने के लिए धीरे धीरे पहुंच रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी जान का खतरा बताया है। किसी ने पंचायत चुनाव की रंजिश का जिक्र किया है तो किसी बने अपने व्यापार का हवाला दिया है। किसी का कहना है कि वह रोज अपने प्रतिष्ठान से घर लौटते हैं। कहीं सुरक्षा का जिक्र भी किया गया है। हालांकि, जिले में अब कभी कभी रात भी हो जाता है।
ऐसे में उनके साथ कोई घटना हो सकती है। इस वजह से वह अपना शस्त्र जमा नहीं कर सकते हैं। हालांकि, डीएम की तरफ से अब तक किसी को असलहा रखने की छूट नहीं दी गई।अब डीएम ने संबंधित थानों के एसडीएम को असलहा की अनुमति के लिए अधिकृत किया है। ऐसे में अब सभी आवेदन संबंधित तहसीलों के एसडीएम के पास पहुंचेंगे। वह पुलिस से संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट लेंगे। इसके बाद असलहा की छूट दी जाएगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd