न्यूज डेस्क। बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज सुबह जहां सुपरस्टार अक्षय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोशल मीडिया में सनसनी फैल गई। वहीं अब खबर है कि एक्टर गोविंदा कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वारंटीन में है। एक्टर ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव हुए गोविंदा ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।
लोगों से की ये अपील
गोविंदा ने आगे कहा, 'मैं इस वक्त घर पर क्वारंटीन में हूं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं. मैं हर किसी से आवश्यक सावधानियां बरतने का अनुरोध करता हूं. कृपया अपना ध्यान रखें.'
सेहत की दी जानकारी
अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा है, 'मैंने अपना जांच कराया है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहा हूं। आज सुबह हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर में बाकी सभी नेगेटिव आए हैं। सुनीता कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है.'
अक्षय ने ट्वीट में बताई होम क्वारंटीन होने की बात
बात दें कि अक्षय ने अपने फैंस को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर रविवार सुबह लिखा था, 'मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं. उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा.'
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd