उज्जैन। उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के पाटीदार फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल में रविवार सुबह 11.30 बजे आग लग गई। इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, अस्पताल में भर्ती कई मरीज आग में झुलस गए। इस दौरान अस्पताल के आइसीयू वार्ड के बेड सहित अन्य सामान जल गए। गनीमत रही घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और अस्पताल में भर्ती सभी 80 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया।
आज पाटीदार हॉस्पिटल, फ्रीगंज, उज्जैन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 80 मरीज अस्पताल में फंसे थे, सबको आधे घंटे के अंदर रेस्क्यू किया गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 4, 2021
4 लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। पूरा प्रशासन मौके पर है, स्थिति नियंत्रण में है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कई मरीज कोरोना संक्रमित भी थे। झुलसे चार मरीजों को समीप के गुरुनानक अस्पताल में भर्ती किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं, जब आग लगने के कारण की जांच की गई तो पता चला कि आइसीयू वार्ड के पास एक जगह पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हादसा हुआ। इधर, स्थानीय पुलिस ने कहा कि मामले में अभी जांच जारी है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd