लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद योगी ने कहा कि देश के और दुनिया के लोगों को बचाने के लिए भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च की है उसमें से मैंने भी वैक्सीन लगवाई है।
सीएम योगी ने जताया आभार
योगी ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए मैं पीएम मोदी का आभार करता हूं। इसके अलावा देश के उन सभी वैज्ञानिकों का जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च ही उनका अभिनंदन करता हूं। बीते एक साल से उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की ।
सुरक्षित है वैक्सीन- योगी
योगी ने आगे कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. हम लोगों को पूरे सम्मान के साथ टीका लगवाना चाहिए। वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। सभी लोग बारी-बारी से वैक्सीन लेंगे तो यह सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि वैक्सीन लेने के बाद भी हमें सभी सावधानियां बरतनी होंगी।
"नया स्ट्रेन लापरवाही का नतीजा"
उन्होंने आगे कहा कि नया स्ट्रेन देखने को मिला है वो लापरवाही का परिणाम है। लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। मोदी जी ने बार-बार देशवासियों से इस बारे में अपील की है कि हर हाल में वैक्सीन का डोज लगने के बाद भी हम लोग सावधानी को जरूर बरतें।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd