मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस उनके न्यू बॉर्न बेबी का नाम जानने के लिए बड़े ही उत्सुक थे। और आखिरकार कपिल अपने फैंस की उत्सुक्ता दूर कर दी। जी हां कपिल ने अपने बेटे का नामकरण कर दिया है। बता दे कि इसी साल फ़रवरी में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पेरेंट्स बने । गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया था।
हालांकि, तक कपिल अभी तक बेटे का नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब काफी इंतजार के बाद कपिल ने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। दरअसल, कपिल के जन्मदिन पर सिंगर नीति मोहन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके बेटे का नाम भी पूछ लिया।
नीति ने लिखा था, हैप्पी बर्थडे कपिल पाजी। आपको और आपके परिवार को बहुत प्यार। अब तो बेबी ब्वॉय का नाम बता दो। इसपर कपिल ने नीति के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, थैंक्यू नीतू, आशा है कि तुम अपना ध्यान रख रही हो। हमने बेटे का नाम त्रिशान रखा है। बता दें कि त्रिशान का मतलब होता है जीत, विजय।
बता दें कि कपिल शर्मा ने दो अप्रैल को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके तमाम चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा फिल्म और टीवी सिलेब्स ने बधाई संदेश भेजे।
बता दें कि कपिल शर्मा बीती फरवरी को एक बार फिर से पिता बने हैं। इसके बाद उन्होंने पैटर्निटी लीव ले ली थी और शो ऑफ एयर हो गया था। इस वजह से कपिल शर्मा के फैंस निराश थे। शो का आखिरी एपिसोड 31 जनवरी को टेलीकास्ट हुआ था। कोरोना महामारी के चलते शो में लाइव ऑडियंस को नहीं बुलाया गया था। हालांकि अब शो वापसी के लिए तैयार है। नई कास्ट और टीम के साथ शो की वापसी होगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd