विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में जनता को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ध्यान पूरी तरह से देश के विकास पर है. विपक्ष ने खुद को एक वंश क्लब में कम कर लिया है. वे सभी चाहते हैं कि वे अपने बच्चों और पोते की स्थिति को सुरक्षित रखें. वे आपके बेटों और बेटी के बारे में परेशान नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा आज राष्ट्र की मनोदशा स्पष्ट रूप से भाई-भतीजावाद और हक की राजनीति के खिलाफ है. देश का विकास ही बीजेपी के लिए पहला काम है.
उन्होंने कहा कि मध्य दिल्ली में केवल एक राजवंश के स्मारकों के लिए बहुत मूल्यवान अचल संपत्ति दी गई है. बीजेपी ने तमिलनाडु में प्रिय डॉ. कलाम के लिए एक स्मारक बनाया. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हर भारतीय द्वारा बहाया गया पसीना इस देश को बनाता है, ना कि एक दो राजवंशों की चार पीढ़ियां.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार अनुच्छेद 356 लगाया है. DMK और AIADMK दोनों सरकारों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. किसी भी गठबंधन में कांग्रेस होने के नाते एक उच्च-स्तरीय सहयोगी है, जो स्थानीय संवेदनशीलता को नहीं समझता है.
उन्होंने द्रमुक और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके नेता ‘‘महिलाओं का अपमान करते रहते हैं. ’’ साथ ही उन्होंने रेखांकित किया कि राजग की योजनाओं का लक्ष्य महिलाओं का सशक्तिकरण है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिवगंत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन का समावेशी विकास और समृद्ध समाज का दृष्टिकोण ‘‘हमें प्रेरित करता है.’’
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd