गोंडा। बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर प्रशासन ने चाबुक चलाया है। हाशमी धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी हैं। इनकी गोंडा जिले में चल अचल-संपत्तियों पर गोंडा प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है। गैंगस्टर सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे में आरोपी पूर्व विधायक इस समय जेल में बंद हैं।
पुलिस बल के साथ एसडीएम की मौजूदगी में विधायक की संपत्ति को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 90 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की गई है। गोंडा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले की सम्पत्ति जिसमें केशवनगर ग्रंट पश्चिमी में लगभग 90 बीघा खेत व अब्दुल गफ्फार बालिका इंटर कॉलेज सीतारामपुर ग्रंट में बना 22 कमरा और गौरा चौकी बाजार के हथियागढ़ रोड पर बना लगभग 260 वर्ग मीटर आवासीय घर को कुर्क किया गया।
कुल मिलाकर लगभग 90 करोड़ की सम्पत्ति उपजिलाधिकारी मनकापुर और क्षेत्राधिकारी मनकापुर, खोडारे और छपिया में पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। एसडीएम मनकापुर ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर कई गंभीर धाराओं में गुंडा ऐक्ट सहित मुकदमे बलरामपुर जिले में चल रहे हैं। इससे पहले भी पूर्व में आरिफ अनवर की बलरामपुर जिले की सम्पत्ति बलरामपुर प्रशासन ने कुर्क की गई थी
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd