हरियाणा। हरियाणा के रेवाड़ी में एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें मां और चार साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं हादसे में पिता घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के कृष्णा नगर निवासी पदम अपनी पत्नी शीतल व चार वर्षीय बेटे चिराग के साथ राजस्थान के हुडिया जैतपुर स्थित श्यामबाबा के दर्शन को बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान खोरी के पास बाइक को ट्राला ने टक्कर मार दी। जिसमें चार साल के बच्चे व उसकी मां की मौके पर मौत हो गई। जबकि पिता घायल हो गया। घायल पिता का उपचार शहर के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd