ओडिशा। ओडिशा के कटक जिले के बालिपुट के पास सतकोसिया ईको रिट्रीट कैंप में बनें अस्थायी कैनवास कॉटेज में रहने वाले दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रविवार सुबह आग में झुलसने से बाल-बाल बच गए। दरअसल, जिस कॉटेज में वे ठहरे हुए थे उसमें आग लग गई।
परिवहन आयुक्त संजीव पांडा और उनकी आईपीएस अधिकारी पत्नी संतोष बाला (गृह विभाग की विशेष सचिव), ईको-रिट्रीट साइट पर तीन कॉटेज में से एक में ठहरे हुए थे जिनमें आग लगी थी। पांडा ने ट्वीट कर कहा कि आग सुबह पांच बजे लगी। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। तीन कॉटेज आग की चपेट में आए हैं।
पांडा ने आग का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'भगवान की कृपा से, मैं और संतोष बच गए है। हमें किसी तरह की चोट नहीं आई है। बता दें कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण सुबह पांच बजे सतकोसिया ईको रिट्रीट में हमारे कॉटेज में आग लग गई थी। तीन कॉटेज जल गए और किसी को कोई चोट नहीं आई है।'
वहीं दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक तीन कॉटेज पूरी तरह से जल चुके थे। आग किन कारणों से लगी इसका फिलहाल अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि आग बिजली की आपूर्ति में या कॉटेज में लगे एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd