नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन के समर्थन उतरे विपक्षी दल अब अलग अलग राज्यों में किसान महापंचयात का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा और मोदी सरकार जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लाल किले का पूरा कांड भाजपा की सरकार ने कराया और जिन्होंने झंडे फहराए वो इनके अपने कार्यकर्ता थे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हमने शुरू से ही इस आंदोलन में हिस्सा लिया है।
केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, "केंद्र सरकार ने प्लानिंग बनाई कि दिल्ली में आ जाने दो, फिर जेल में डाल देंगे। केंद्र सरकार ने मेरे पास फाइल भेजी कि दिल्ली के 9 बड़े स्टेडियम को जेल बनाना है।" लोकिन किस्मत अच्छी है कि जेल बनाने का अधिकार मेरे पास है, इनको फाइल मेरे पास भेजनी पड़ी। पहले प्यार से कहा फिर धमकी दी कि फाइल क्लियर कर दो, हमने इन्हें जेल नहीं बनाने दी। मुझे पता था कि ये सबको जेल में डाल देंगे। आंदोलन खत्म करने के लिए।"
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जबसे किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आकर बैठे हैं, हमारी पार्टी और सरकार की तरफ से हम तन मन धन से उनकी सेवा कर रहे हैं। पानी टॉयलेट वाईफाई की व्यवस्था करने में हम पूरी मदद कर रहे हैं। 28 जनवरी की रात को जो कुछ हमने टीवी पर देखा उस पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे देश के महान किसान नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के सुपुत्र राकेश टिकैत जो किसानों के लिए अपना शरीर गला रहे थे, और सरकार ने उनके साथ जो व्यवहार किया उनकी आंखों से आंसू निकल आए. मुझसे ये नहीं देखा गया।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd