कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्वभूमि के नजदीक कडापारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोदाम में खड़े प्रचार वैन में तोडफ़ोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। रविवार को इस मामले में कोलकाता पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तोडफ़ोड़ की घटना के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के गुंडों ने कडापारा में गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ दिया और कीमती सामान चुरा ले गए। बीजेपी ने यह आरोप उस समय लगाए हैं जब चुनाव आयोग ने हाल ही में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है। तोडफ़ोड़ की घटना के बाद घटनास्थल पर बीजेपी नेता सामिक भट्टाचार्य भी जायजा लेने पहुंचे थे।
वहीं, आज बंगाल के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आंधी से ममता बनर्जी डर गई हैं। इसी वजह से टीएमसी के समर्थक भाजपा की परिवर्तन रैली पर हमले कर रहे हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd