म्यांमार। म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यूएन मानवाधिकार कार्यालय की ओर से कहा गया कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि म्यांमार में तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रविवार को की गई कार्रवाई में कम से कम 18 लोग मारे गए और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं।
वहीं पड़ोसी मुल्क में हुई इस घटना पर म्यांमार में भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि यंगून और म्यांमार के अन्य शहरों में लोगों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। हम मृतकों के परिवारवालों और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने का आग्रह करते हैं।"
बयान में कहा गया, "कई जगहों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही साथ फ्लैश-बैंग और स्टन ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया गया।” यू एन मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने कहा, "हम म्यांमार में विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ बढ़ती हिंसा की निंदा करते हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सेना के इस्तेमाल को तुरंत रोकने के लिए कहते हैं।"
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd