लखनऊ। कोरोना के कारण 11 महीने बंद रहे स्कूलों में जब सोमवार को बच्चे पहुंचे तो अपने दोस्तों से मिलकर चहक उठे। स्कूलों ने भी बच्चों का स्वागत करने के लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं। कई स्कूलों में केक काटा गया तो कई जगहों पर बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। तो कहीं कक्षाओं को गुब्बारों से सजाया गया था। और वहीं बच्चों का स्वागत करते हुए शिक्षक भी खुश नजर आए।
वहीं इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया और स्कूल आए बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की गई व मास्क को ठीक से पहनने के बाद ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। और ध्यान रखा गया कि सभी बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही बैठें।
बता दें कि अभी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही स्कूल संचालित हो सकेंगे। सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत कक्षाओं में सिर्फ 50 फीसदी ही उपस्थिति रहनी चाहिए।
इतने समय के बाद स्कूल खुलने से बच्चों के लिए भी नया अनुभव था क्योंकि यह पहला मौका था जब स्कूलों में इस तरह उनका स्वागत किया गया। बच्चों को देखकर लग रहा था कि वह भी घरों में बैठे-बैठे बोर हो चुके थे और अपने दोस्तों को मिस कर रहे थे।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd