लखनऊ। भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. पवन सिंह ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पवन सिंह शूटिंग के सिलसिले में राजधानी में हैं.
लागातार छवि बिगाड़ने कि हो रही कोशिश
बिहार के आरा के रहने वाले फेमस एक्टर पवन सिंह 20 फरवरी से शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ में है. बताया जा रहा है कि यू ट्यूब पर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग उनके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं।
कुछ दिनों से मिल रही हैं धमकियां
आरोप है कि इन वीडियोज के जरिए लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा पवन सिंह को धमकियां भी मिल रही हैं। जिसके बाद भोजपुरी अभिनेता ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने एफ आई दर्ज कर कारवाई करने का आश्वासन दिया है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd