यूपी। यूपी के कानपुर देहात में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया जिसमें ट्रक सवार 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। बता दें कि भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास गांव के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक मुगल रोड के किनारे पलट गया।
वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखराया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना घाटमपुर के बरनाव गांव निवासी रामखिलावन की पुत्री चन्दावती (14), अरविंद (25), रमेश (45), नर्वेश (18), राम खिलावन (55), साजन (9), अमर सिंह की पुत्री नीलम (17), पुत्र ध्रुव कुमार (13), सभाजीत (10), जगन्नाथ की पुत्री सोनी (15), मानसिंह उर्फ मुनिया की पत्नी पिंकी (45), पच्चो (18), हमीरपुर के कलौलीतीर गांव निवासी लालाराम (39), पत्नी रज्जन देवी (40), दीनदयाल की पत्नी सुमित्रा (60), श्रीकृष्ण की पत्नी शिवप्यारी (55), शिवलाल (70), थाना जलालपुर हमीरपुर के बदरा गांव निवासी गजराज की पत्नी विमला देवी, श्रीकांत की पत्नी राधा (42), पुत्री कोमल (9) व पुत्र सूरज (5) भोगनीपुर से ट्रक से आलू बीनने सिरसागंज जा रहे थे।
बता दें कि मऊखास गांव के निकट ट्रक चालक के गाना बजाने के दौरान ट्रक बेकाबू होकर मुगल रोड के किनारे पलट गया। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां भेजा गया।
जहां पर डॉक्टर बृजेश कुमार ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर सीएचसी पुखरायां पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने परिजनों को हौसला दिया और जांच पड़ताल की।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd