उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। और दूसरे दिन ही विपक्ष के तेवर तल्ख है। वहीं लाठीचार्ज को लेकर सत्र में हंगामा हो रहा है। कांग्रेस ने सदन में लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया। वहीं, सदन में मंहगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को लेकर भी मुद्दा उठाया गया। साथ ही राजपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड में दूसरे बजट सत्र के दौरान नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग को लेकर अनशन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन का एलान किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज से यह साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार दमन की नीति पर विश्वास करती है। कांग्रेस इस मामले को सदन में भी उठाएगी और सदन के बाहर भी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ पुतला दहन करेगी। इसके साथ ही महंगाई का भी विरोध किया जाएगा।
वहीं, मालकोट-सेरा-तेवाखर्क सड़क निर्माण संघर्ष समिति के लोग भी सोमवार को गैरसैंण जाएंगे। वहां पर वे लोनिवि के प्रमुख अभियंता और मुख्य सचिव से मिलेंगे। जिला पंचायत सदस्य अवतार पुंडीर और संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह ने कहा कि अगर अधिकारियों के साथ वार्ता संतोषजनक नहीं हुई तो वे विधानसभा परिसर के लिए कूच करेंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार का बजट चार मार्च को पेश होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन के पटल पर बजट रखेंगे।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd