अहमदाबाद। गुजरात के अहमादाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पति की खुशी के लिए एक महिला ने अपनी जिंदगी की कुर्बानी दे दी। जी हां गुजरात के अहमदाबाद जिले में 25 फरवरी को आयशा बानू मकरानी ने अपने पति को आजादी देने के लिए साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। आयशा ने सुसाइड करने से पहले अपना 2 मिनट का एक वीडियो भी बनाया। वहीं इस मामले में गुजरात पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के पाली से फरार आयशा के पति आरिफ खान को गिरप्तार कर लिया है।
बता दें कि आयशा द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने पति पर उसका शोषण करने का आरोप लगाया था। आयशा का 2018 में आरिफ खान से निकाह हुआ था। वहीं पुलिस ने आयशा के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार साबरमती रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस के इंस्पेक्टर वीएम देसाई ने बताया है कि आरिफ को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब आरिफ को मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद लाया जाएगा। जालोर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि पूरा ऑपरेशन गुजरात पुलिस का था। जालोर पुलिस ने हमारा पूरा सहयोग किया है।
बता दें कि आयशा अहमदाबाद के रिलीफ रोड पर स्थित एसवी कॉमर्स कॉलेज में इकोनॉमिक्स से एमए कर रही थी। इसके अलावा वो एक निजी कंपनी में काम करती थी। छह जुलाई, 2018 को उसकी शादी आरिफ से हुई थी। वहीं आरिफ की तरफ से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर वो 10 मार्च, 2020 से पति से अलग अपने घर पर रह रही थी। वहीं 25 फरवरी को आयशा ने मरने से पहले अपना 2 मिनट के वीडियो संदेश बनाया जिसमें उसने अपने पिता लियाकत अली मकरानी से अपील की थी कि वह उसके पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज न करवाएं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd