डसेलडोर्फ। टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में जुटी भारतीय महिला हॉकी टीम के एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि भारतीय महिला हॉकी टीम के खराब प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को जर्मनी ने मेहमान टीम भारत को लगातार तीसरे मैच में बुरी तरह हराया। भारत और जर्मनी के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच में भारत को 2-0 से हराकर चार मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।
जर्मनी के लिए सोंजा जिमेरमैन ने 26वें और फ्रांसिस्का हाउके ने 42वें मिनट में गोल किये। मेजबान टीम शुरुआत में लय नहीं बना सकी और पहले क्वार्टर में उसका पेनाल्टी कॉर्नर बेकार गया। भारतीय डिफेंस ने पहले 15 मिनट में शानदार खेल दिखाया। जर्मनी को दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। जर्मनी के लिए पहला गोल 26वें मिनट में जिमेरमैन ने किया।
तीसरे क्वार्टर में हाउके ने जर्मनी की बढ़त दोगुनी कर दी। वहीं, भारतीय टीम के पास गोल करने के मौके जरूर आए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार 4 मार्च को खेला जाएगा। आखिरी मैच में भारतीय टीम चाहेगी कि कम से कम मुकाबला जीतकर सम्मान हासिल किया जाए, लेकिन मेजबानों की ताकत को देखते हुए आखिरी मैच जीतना भारतीय टीम के लिए मुश्किल बात होगी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd