मुम्बई। मुम्बई में अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर IT के छापे पड़े हैं। खबरों की मानें तो यह छापामारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित है। ये तीनों इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं। बता दें कि इनके अलावा कई और दिग्गजों के घर पर भी छापे पड़े हैं।
बता दें कि टैक्स चोरी को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। इन सितारों के खिलाफ कथित तौर पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का मामला है। इन लोगों के मुंबई और बाहरी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। खबरें हैं कि इस छापामारी में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है।
Income Tax raids underway at the properties of film director Anurag Kashyap and actor Taapsee Pannu in Mumbai: Income Tax Department
— ANI (@ANI) March 3, 2021
बता दें कि अनुराग इन दिनों फिल्म दोबारा (DoBaaraa) की शूटिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही कुछ दिनों पहले उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी। इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म दोबारा (Dobaaraa) में नज़र आने वाली हैं। इसी साल जनवरी में तापसी ने स्पोर्ट्स ड्रामा रश्मि रॉकेट (Rashmi Rocket) की शूटिंग खत्म की है। बता दें कि तापसी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd