आसूस कंपनी आने वाली 10 मार्च को अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘आरओजी’ सीरीज़ का विस्तार करेगी और इस दिन ASUS ROG Phone 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। ROG यानि Republic of Gamers, इस सेग्मेंट के फोन खासतौर मोबाइल गेमिंग के लिए ही डिजाईन किए जाते हैं जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होते हैं।
पिछले दिनो विभिन्न लीक्स में इस फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है वहीं अब नई लिस्टिंग में पता चला है कि ASUS ROG Phone 5 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 18 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा।
ASUS ROG Phone 5 के लॉन्च से पहले इस फोन की बड़ी डिटेल का खुलासा हुआ है। इस फोन का नया रैम वेरिएंट निकल कर सामने आया है जो 18GB RAM सपोर्ट करता है। अभी तक असूस आरओजी फोन 5 को जहां 16 जीबी रैम के साथ ही देखा गया था वहीं 18 जीबी वाला मॉडल पहली बार हाईलाईट हुआ है। यदि असूस अपने इस फोन के दोनों मॉडल ग्लोबल लॉन्च करती है तो ASUS ROG Phone 5 दुनिया का पहला फोन होगा जो 18 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च होगा।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd