हिमाचल । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में एक बार फिर नशे में धुत लड़कियों के बीच मारपीट हुई है। पांच लड़कियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांचों लड़कियों को पकड़ा है जिसमें एक 19 साल की और चार अन्य नाबालिग हैं। इसे पहले भी सरवरी में नशे में लड़कियों में जमकर मारपीट हुई थी। कुल्लू में दो जगहों पर इन लड़कियों के बीच गुत्थम-गुत्थी हुई। नशे में धुत यह लड़कियां एक दूसरे को गालियां भी दे रही हैं। इससे पहले भी कई बार यह लड़कियां आपस में भिड़ चुकी हैं। लड़कियों के इस तरह से नशे में धुत होकर मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद चर्चाओं का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के मुताबिक चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इन्होंने शराब के नशे में आपस में मारपीट की है । इन्हें जमानत पर रिहा करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले भी हुआ था ऐसा वारदात
गौरतलब है कि करीब दो माह पहले सरवरी में कुछ युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। युवतियों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई थी इसका पता नहीं चल पाया था। वायरल हुए वीडियो में कुछ युवतियां एक युवती को पीट रहीं थीं। युवती पर लात-घूंसे बरसाए गए थे और फिर एक शेड की दीवार पर उसका सिर पटका गया था। मारपीट के दौरान युवतियां एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणियां करते हुए भी सुनाई दे रही थीं। युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था और उसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd