कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने जा आगमी विधानसभा चुनाव 2021 लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी पूरी ताकत झोक दी है। इसी कड़ी में 7 मार्च को भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक रोड शो करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी की इस चुनावी रैली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी हिस्सा ले सकते हैं। ऐसी अटकलें चल रही हैं।
वहीं भाजपा ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि इस विषय में पूर्व क्रिकेटर को फैसला करना है कि वह रैली में शामिल होना चाहते हैं या नहीं। बता दें कि पीएम मोदी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता में कहा कि सौरव गांगुली अगर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं और उनका स्वास्थ्य व मौसम संबंधी परिस्थितियां इसकी इजाजत देते हैं तो उनका स्वागत है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd