मुंबई। टीवी के जाने-माने कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जी हां सुयश राय ने अपने पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। उन्होंने अपनी पत्नी किश्वर के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें किश्वर का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। बता दें कि दोनों की शादी को करीब छह साल हो चुके हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुयश ने लिखा- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है। इस पोस्ट में उन्होंने किश्वर को भी टैग किया। वहीं उस तस्वीर में रेत पर अगस्त 2021 लिखा हुआ है। सुयश और किश्वर ने यह फोटो समंदर के किनारे क्लिक कराई है।
वहीं किश्वर ने लिखा- अब आप लोगों को हमारे बच्चे के बारे में सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए। अगस्त में आने वाला है नन्हा मेहमान। दोनों के इस पोस्ट पर फैंस और टीवी एक्टर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि दोनों टीवी स्टार हैं और कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों बिग-बॉस में भी नजर आ चुके हैं। किश्वर और सुयश की पहली मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि किश्वर और सुयश की शादी साल 2016 में हुई थी। किश्वर सुयश से उम्र में करीब आठ साल बड़ी हैं।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd