वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की साफ-सफाई में किन्नरों की भागीदारी
सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का उद्घाटन
मंगलवार को महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के
कमच्छा इलाके में ये शौचालय बनाया गया है। इस दौरान किन्नर समाज के सलमान चौधरी
स्वच्छता दूत भी बनाए गए।
जानकारी
के अनुसार ट्रांसजेंडर की परेशानी को देखते हुए शहर में चार और स्थानों पर शौचालय
का निर्माण कराया जाएगा। जिन इलाकों में ट्रांसजेंडरों की संख्या ज्यादा है वही इन
शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। इससे किन्नर समाज को काफी सहूलियत मिलेगी।
महापौर
मृदुला जायसवाल ने बताया कि समाज में ट्रांसजेंडरों को बराबरी का हक मिले इसके लिए
वाराणसी नगर निगम लगातार प्रयासरत है। ट्रांसजेंडरों की परेशानी को देखते हुए शहर
में चार और ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ऐसे जगहों को
चुना जा रहा है जिन इलाकों में इनकी संख्या ज्यादा है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd