लखनऊ। रेलवे की डिजटल इकाई RailTel ने 4,000 रेलवे स्टेशनों पर प्रीपेड वाई-फाई सेवा लॉच की है । यात्री हर दिन 1 MBPS की स्पिड के लिए यात्री से 30 मिनट तक फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते है। अधिक स्पिड के लिए यात्री को 10रू में 5 जीबी (वैधता एक दिन) जैसे प्लान ले सकते है। प्रीपेड भुगतान के लिए नेटबैंकिग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कितने रुपये में मिलेगा कितना डेटा ?
एक दिन के लिए 10 रुपये में पांच जीबी, एक दिन के लिए 10 रुपये में 10 जीबी, पांच दिन की वैधता के साथ 20 रुपये में 10 जीबी, पांच दिन की वैधता के साथ 30 रुपये में 20 जीबी, 10 दिन की वैधता के साथ 40 रुपये में 20 जीबी, 10 दिन की वैधता के साथ 50 रुपये में 30 जीबी और 30 दिनों की वैधता के साथ 70 रुपये में 60 जीबी डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड वाईफाई का परीक्षण किया और उससे मिली प्रतिक्रिया और विस्तृत परीक्षण के साथ वे इस योजना को भारत में 4,000 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू कर रहे हैं। उनकी योजना सभी स्टेशनों को रेलटेल वाईफाई से जोड़ने की है।
कैसे कर सकते हैं भुगतान
पुनीत चावला ने कहा कि डेटा प्लान इस तरह से बनाए गए हैं कि कोई भी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकता है। प्रीपेड भुगतान के लिए नेटबैंकिंग, ई-वॉलेट और क्रेडिट कार्ड किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। चावला ने बताया कि कोविड-19 से पहले हर महीने करीब तीन करोड़ लोग इस योजना का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने और यात्रियों की संख्या पहले की तरह होने पर प्रीपेड वाईफाई सेवा से 10-15 करोड़ रूपये सालाना राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd