गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी
घोषित होने के बाद गैरसैंण में ये विधानसभा का पहला सत्र होगा। सरकार इस सत्र में साल 2021-22 का बजट पेश करेगी। इसकी तैयारियां गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में होने
लगी है। बता दें
कि बजट सत्र 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के
साथ बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की और तय किया गया कि कोरोना का संक्रमण भले
ही कम हो गया हो,
लेकिन इसमें ढील देना ठीक नहीं। इसलिए सत्र में आने वाले हर एक
विधानसभा सदस्य से लेकर कर्मचारी तक को कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ
लानी होगी। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि सत्र
में जाने से पहले विधायक देहरादून में विधानसभा भवन में या फिर श्रीनगर या अपने
जिला मुख्यालयों में आरटीपीसीआर टेस्ट करा सकते है। यही नहीं, लोगों ने
कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा ली हैं, उनको
इससे छूट रहेगी।
कोविड को देखते हुए बजट सत्र में मीडिया को भी लिमिटेड
पास जारी करने की योजना है। जबकि
पास जारी होने के बाद भी मीडिया कर्मी सीधे सदन की कार्यवाही नहीं देख पाएंगे। इसके लिए केवल दो न्यूज़ एजेंसियों को
अधिकृत किया गया है।
<!--[if !supportLineBreakNewLine]-->
<!--[endif]-->
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd