ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है ।इस तस्वीर को देखकरफैंस राकेश रोशन की तारीफ भी कर रहे है। दरअसन, राकेश ने कोरोना की वैक्सिन का पहला डोज लिया है। इस दौरान उन्होंने इंजेक्शन लगवाते हुए तस्वीरे शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- कोविशिल्ड की पहली खुराक ले ली, आगे बढ़ो ।
https://twitter.com/RakeshRoshan_N/status/1367337028476497922
कई अभिनेताओं को लग चुकी है वैक्सीन
वैसे आपको बता दें राकेश रोशन से पहले कमल हासन और सतीश शाह जैसे कई और सेलेब्स भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं। इन सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।
राकेश रोशन के परिवार को हुआ था कोरोना
कोरोनावायरस के दौरान राकेश रोशन की पत्नी पिंकी को कोरोना हो गया था। जिसकी वजह से वह क्वारंटाइन हो गई थीं। साथ ही उनके घर में काम करने वाले स्टाफ के अधिकतर लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद सभी ने कोरोना को मात दी थी।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd