लोकसभा स्पिकर ओम बिरला के किफिले के वाहन शुक्रवार को हादसे के शिकार हो गए। बिरला आज राजस्थान में जयपुर जिले के दुदु दौरे पर गए थे। वहां से लौटते समय उनके काफिले में शामिल एक वाहन में अचावक से ब्रेक लग गया । इस कारण पीछे आ रही अन्य कुछ गाड़ीयां आपस में भीड़ गई,जिसमें फायर टेंडर और एंबुलेंस भी शामिल हैं।
हालांकि उस वक्त स्पीकर बिरला की गाड़ी आगे निकल चुकी थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया ।
बता दें ओम बिरला कोटा से रावतभाटा क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां उन्हें एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेना था। बिरला चारभुजा मंदिर के नजदीक श्री राम मंदिर के सामने से गुजर रहे थे। तभी अचानक काफिले के सामने एक गाय आ गई. इससे चलते पायलट गाड़ी के ब्रेक लगने पर काफिले में चल रहे वाहन आपस में टकरा गए और बिरला के वाहन का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया.
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd