गाजीपुर। कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इसमें पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, व्यापारियों सहित अन्य लोगों ने कोतवाल राजीव कुमार सिंह को विदाई दी।उनका माल्यापर्ण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहां कि श्री सिंह का कार्यकाल शानदार रहा है। उन्होंने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। कोतवाली में आने वाले पीड़ितों से मित्रता का व्यवहार करते रहे।
अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए निष्पक्षपूर्ण कार्य किया।किसी के दबाव में कोई कार्य नहीं किया।उनकी इस कार्यशैली से हर कोई प्रसन्न था। गौरतलब है कि कोतवाल राजीव कुमार सिंह का स्थानांतरण सैदपुर थाना कोतवाली प्रभारी के पद पर हो गया है।
विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय,उपनिरीक्षक मंजर अब्बास, एसएसआई मंशाराम गुप्ता,रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय,अभईपुर चौकी प्रभारी विनय सिंह,कास्टेबल रवि कुमार,सुजीत सिंह,सुशील कुमार, निर्मल गोविंद,आजाद खां,फुजैल खान,अजय कुमार, मुकेश पटेल, रत्नेश कुमार,विनोद सोनकर, विनोद यादव, प्रधान अखिलेश उपाध्याय,रविन्द्र राय,अनिल गुप्ता, लोरिक बिन्द,रविन्द्र बिन्द सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd