लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफिया के खिलाफ एक्सन में दिखाई दे रही है। सरकार माफियाओं पर शिकंजा कसती जा रही है। वहीं शनिवार सुबह मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के लखनऊ स्थित अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के बगल में रानी सल्तनत प्लाजा की चौथी मंजिल को गिराया। वहीं प्लाजा की चौथी मंजिल पर बनी सभी 10 अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई की दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd