छत्तीसगढ़ रायपुर के शहीद वीर नाराणय सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के चौथे मैच दौरान इंडिया लीजेंड्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने 26 बॉल पर 33 रन हासिल किए। जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंदों पर 80 रन बनाए। 20 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया लीजेंड्स को जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने किया धमाल
वीरेंद्र सहवाग ने मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी की, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद रफी की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका मारा और 19 रन बनाए। इस के बाद उन्होंने लगातार आठ चौके और 3 छक्के लगाकर हाफ सेंचुरी मारी। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग को लेकर स्टेडियम में दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दिए। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी मैदान में लगातार कमाल करते हुए नजर आई। तेंदुलकर ने तीसरे ओवर में लगातार दो चौके मारे। दोनों ने मिलकर 74 रन पूरे किए। सहवाग ने 9 ओवर में 100 रन हासिल किए और 11वें ओवर के दौरान उन्होंने छक्का लगाया। इसके बाद पूरा स्टेडियम शोर से गूंजने लगा
रायपुर के शहीद वीर नाराणय सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज दौरान मैदान में सिर्फ दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की शानदार बल्लेबाजी ही देखने को नहीं मिली बल्कि
प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह ने भी की शानदार गेंदबाजी
युवराज सिंह और प्रज्ञान ओझा की बेहद धमाकेदार गेंदबाजी ने भी दर्शकों को काफी ज्यादा उत्साहित किया। यूसुफ पठान और मनप्रीत गोनी बांग्लादेश की टीम को काफी ज्यादा परेशान करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज विजय कुमार ने इस दौरान 2 विकेट हासिल किए, तो वही गेंदबाज यूसुफ पठान और मनप्रीत गोनी ने भी एक-एक विकेट लिया। क्रिकेट प्रेमियों के अलावा इस दौरान मैदान में क्रिकेटर युवराज सिंह भी खुद की परफॉर्मेंस को देख कर काफी ज्यादा चकित रह गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने 10 विकेट से जीत अपने नाम पर की।
Copyright @ 2020 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd